भविष्य-दर्शन
यीशु मसीह के सुसमाचार को, हर सम्भव माध्यमों से पूरे भारत में फैलाने में योगदान करना।
उद्देश्य
हम सब जानते हैं कि कोरोना महामारी के कारण सारे आराधनालयों में लाॅकडाउन के चलते आराधना व अन्य कार्यक्रम बंद कर दिये गये थे। इससे कुछ समय के लिए तो मसीह के सुसमाचार के प्रचार का काम बाधित हुआ, पर इसी महामारी ने ही कई नये आयामों को प्रचार का जरिया होने के लिए स्वीकृती दे दी, जैसे यू-टयूब, फेसबूक, इन्सटाग्राम, जूम, गूगल मीट इत्यादि। हम ग्रेस इरा के माध्यम से सभी संभावित माध्यमों का उपयोग, इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु कि मसीह के सुसमाचार का प्रचार हर व्यक्ति तक पहुंच सके और हर कोई उद्धार के अनुभव को प्राप्त करें। पिछले कई सालों से करते आए हैं और इसी उद्देश्य हेतु आज भी कार्यरत हैं।
महत्व
आज के समय में इंटरनेट लोगों की आवश्यकता बन गई हैं। अकसर यह देखा गया है कि लगभग हर वर्ग का व्यक्ति आज इंटरनेट का इस्तेेमाल कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए करता है और यही मसीही लोगों में भी देखा गया है कि वे भी मसीह के विषय जानकारी प्राप्त करने हेेतु इंटरनेट का उपयोग करते हैं मसीह के बारे में विस्तृत जानकारी इंटरनेट में उपलब्ध न होने से कई बार गलत या अधूरी जानकारी प्राप्त होती है और इस बात को ही ध्यान में रखते हुए ग्रेस इरा का इसलिए महत्व है क्योंकि यह सही व सटीक जानकारी प्रदान करने के साथ साथ हर व्यक्ति से व्यक्तिगत तौर पर जुडे रहने को महत्व देता है। और दोनों ही आयामों चाहे शारिरिक तौर से हो चाहे आनलाइन माध्यमों से हर सम्भव सुसमाचार को फैलाने का प्रयास करते रहता है।
लक्ष्य
हमारा प्रयास है कि कैंप, रिट्रिट, सेमिनार आदि के द्वारा तो मसीह के सुसमाचार का प्रचार करें पर साथ ही साथ यू-टयूब, फेसबूक, इन्सटाग्राम, जूम, गूगल मीट व वेबसाइट में विभिन्न सामाग्रियों के द्वारा भी सुसमाचार के फैलाव में योगदान कर सके। हमारा प्रयास है कि
- हमारे साथ, हमारे कार्य में सहभागी होने व सहयोग करने हेतु अधिक से अघिक लोग जुडें।
- हम इस साल छत्तीसगढ क लगभग सारे जिले घुमकर, हर जिले में लगभग एक दिन का रिट्रिट आयोजित कर सकें।
- हम आने वाले दो सालों में ज्यादा से ज्यादा समाग्रियां जैसे विडियो, ऑडियो प्रचार, बाइबल स्टडी आदि वेबसाइट में डालें।
- आने वाले पांच सालों मे हम लगभग 10 राज्यों में प्रचार के कार्य में अपना योगदान दे सकें।
- हम आने वाले 7 सालों में लगभग हर राज्यों में प्रचार के कार्य में अपना योगदान दे सकें।
प्रार्थना
परमेश्वर पिता के जिस काम को लेकर हम आगे बढ रहे है, बिना आप सभीं के प्रार्थना और सहयोग व जुडाव के हम कुछ नहीं कर सकते। इसलिए आप सभों से निवेदन है कि हमको प्रार्थनाओं में अवश्य याद रखें व हमसे जुडे साथ ही साथ हर संभव सहयोग के लिए हम दिल की गहराइयों से मसीह में आप सभी का स्वागत करते हैं।
प्रभु यीशु आप सभी को आशिषित करें। सभी को ग्रेस इरा की तरफ से जय मसीह की। धन्यवाद।